शिलांग, 10 सितंबर शिलांग में नवंबर में होने वाले शिलांग चेरी ब्लॉसम महोत्सव में गायक एकॉन मुख्य प्रस्तुति देंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आर एंड बी ग्रुप के बोनी एम, मल्टी-प्लैटिनम डीजे आर3एचएबी और अमेरिकी न्यू मेटल बैंड कोर्न भी प्रस्तुति देंगे।
अधिकारियों ने बताया कि एकॉन अपने ‘सुपरफैन टूर’ के तहत 16 नवंबर को प्रस्तुति देंगे। ‘सुपरफैन टूर’ के तहत वह नवंबर और दिसंबर में एशिया के प्रत्येक देश में एक शो आयोजित किया जाएगा।
मेघालय सरकार की ओर से आयोजित चेरी ब्लॉसम महोत्सव 15 और 16 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव प्रभावशाली कार्यक्रमों के साथ हर साल देश भर से हजारों संगीत प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
पिछले वर्ष इस महोत्सव में नी-यो और रोनन कीटिंग शामिल हुए थे।
महोत्सव के लिए टिकट ऑनलाइन उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत 3,299 रुपये से शुरू होती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)