पुणे, 18 अगस्त : महाराष्ट्र के पुणे जिले के जुन्नार इलाके में रविवार को ‘जन सम्मान यात्रा’ के दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार को कुछ लोगों के एक समूह ने काले झंडे दिखाए. प्रदर्शनकारियों में से कुछ लोगों ने भाजपा के झंडे लिए हुए थे और उन्होंने आधिकारिक समारोह आयोजित करने तथा सहयोगियों को “दरकिनार” करने के लिए पवार की आलोचना की.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता अमोल मिटकरी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस घटना पर स्पष्टीकरण मांगा. राकांपा, भाजपा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना राज्य में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ के घटक दल हैं. पुणे जिले के जुन्नार तालुका के नारायणगांव में अपनी जन सम्मान यात्रा के दौरान पवार ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों और पर्यावरणविदों के साथ विकास कार्यों और स्थानीय मुद्दों पर बैठक की. उन्होंने निर्देश जारी किए कि विकास कार्य पर्यावरण अनुकूल होने चाहिए. ‘एक्स’ पर राकांपा नेता मिटकरी के खाते एक समाचार चैनल की क्लिप पोस्ट की गयी जिसमें पवार के जुन्नार पहुंचने पर कुछ लोगों को काले झंडे और भाजपा के झंडे लेकर नारे लगाते हुए देखा गया है. यह भी पढ़ें : हमें शक्ति मिलने पर लाडकी बहिन योजना के तहत वित्तीय सहायता बढ़ जाएगी : शिंदे
मिटकरी ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव से पहले जन सम्मान यात्रा राकांपा का एक अलग कार्यक्रम है. राकांपा नेता ने कहा, “जिन लोगों ने काले झंडे दिखाए, उन्हें भी अलग से ऐसा करना (यात्रा निकालना) चाहिए. देवेंद्र फडणवीस को इस घटना पर तुरंत स्पष्टीकरण देना चाहिए.”