छत्रपति संभाजीनगर, 29 फरवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता पंकजा मुंडे ने बृहस्पतिवार के कहा कि पार्टी की अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से गठबंधन होने के बाद उनकी सीट पर सवाल पैदा हो गया है।
मुंडे 2019 के विधानसभा चुनाव में परली से अपने रिश्ते के भाई और राकांपा नेता धनंजय मुंडे से हार गई थीं। धनंजय इस समय एकनाथ शिंदे की सरकार में मंत्री है जिसमें भाजपा एक घटक है।
बीड लोकसभा सीट का दो बार से उनकी बहन प्रीतम मुंडे प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इस बारे में पूछे जाने पर राज्य की पूर्व मंत्री पंकजा ने कहा, ‘‘ उन्होंने अच्छा काम किया है लेकिन राकांपा से गठबंधन होने के बाद स्वभाविक है कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र पर सवाल पैदा हो गया है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बीड से कौन उम्मीदवार होगा लेकिन मैं मुख्य प्रचारक रहूंगी। मैं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान चुनाव में भी मुख्य प्रचारक रही हूं।’’
पंकजा मुंडे को भाजपा ने पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के बाद वह कांदिवली स्थित उत्तर मुंबई पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह भाजपा की परिपाटी है जिसमें नेताओं को (अलग-अलग सीट के लिए) पर्यवेक्षक बनाया जाता है। हम रिपोर्ट जमा करते हैं और पार्टी (उक्त सीट पर) रिपोर्ट के आधार पर फैसला करती हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)