Adhir Ranjan on TMC: बंगाल में इमारत ढहने की घटना पर अधीर रंजन ने साधा टीएमसी पर निशाना, जमीन का मालिक गिरफ्तार
Adhir Ranjan Chowdhury Credit- ANI

बहरामपुर/कोलकाता (पश्चिम बंगाल), 20 मार्च : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक अवैध निर्माणाधीन इमारत के ढहने की घटना के लिए मंगलवार को कोलकाता के महापौर फिरहाद हकीम को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि महापौर को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. चौधरी ने महापौर के पद से बर्खास्त नहीं करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस को हकीम को गिरफ्तार करना चाहिए. राज्य के शहरी विकास मंत्री का पद संभाल रहे हकीम के निर्वाचन क्षेत्र में सोमवार तड़के पांच मंजिला एक इमारत ढह गई.

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चौधरी ने यहां कहा, ''फिरहाद हकीम ने अपराध किया है. उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गयी? अगर उनमें जरा भी नैतिकता है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.'' ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि इमारत एक तालाब को भरकर बनाई जा रही थी. कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में पांच मंजिला एक इमारत के ढहने से मलबे के नीचे दबे एक अन्य व्यक्ति का शव बचावकर्मियों ने मंगलवार शाम को बरामद किया, जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई. अधिकारी ने बताया कि दो और व्यक्ति अभी भी लापता हैं. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार रात उस जमीन के मालिक को गिरफ्तार कर लिया, जिस पर पांच मंजिला यह इमारत बनाई जा रही थी. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन जारी, 102 सीटों पर आज से नामांकन शुरू

उन्होंने बताया, ''हमने जमीन के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. हम उसे कल अदालत में पेश करेंगे.'' इमारत के बिल्डर को सोमवार को गिरफ्तार कर शहर की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस अधिकारी ने 'पीटीआई-' को बताया, ''रात करीब आठ बजे एक व्यक्ति को मलबे के नीचे दबा हुआ पाया गया. हम उसे एसएसकेएम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक, मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला था, जो यहां राजमिस्त्री के रूप में परियोजना में काम कर रहा था.''