नयी दिल्ली, 5 अप्रैल : दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) के महापौर मुकेश सूर्यन ने कहा कि नवरात्रि के दौरान मंगलवार से 11 अप्रैल तक मांस की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उन्होंने निगमायुक्त से निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा.
यह पहली बार है कि 2-11 अप्रैल तक मनाए जा रहे नवरात्रि पर्व के दौरान नगर निकाय द्वारा मांस की दुकानों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस संबंध में अभी आधिकारिक आदेश जारी होना बाकी है. यह भी पढ़ें:कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों, परिवार के सदस्यों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाए: उच्चतम न्यायालय
सूर्यन ने सोमवार को पीटीआई- को बताया कि मांस की दुकानों को बंद करने के संबंध में एक आधिकारिक आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा और ऐसी दुकानों को ‘‘मंगलवार से खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.’’