मुंबई में कार से दो लड़कियों का पीछा करने का आरोपी गिरफ्तार, दोस्त फरार
प्रतीकात्मक (Photo Credit: Pixabay)

मुंबई, 29 नवंबर : उपनगर अंधेरी में ट्यूशन कक्षा से लौट रही दो लड़कियों का अपने दोस्त की कार से पीछा करने के आरोप में 30 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी का मित्र फरार है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों लोग उत्तर प्रदेश में मेरठ के रहने वाले हैं और अपने दोस्त से मिलने मुंबई आए थे जो उपनगर जोगेश्वरी में रहता है.

यह घटना शनिवार दोपहर की है जब लड़कियां ट्यूशन कक्षा से घर लौट रही थीं. अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी और उसका मित्र एक कार में बैठे थे और उन्होंने लड़कियों को देखने के बाद उन पर टिप्पणियां करना शुरू कर दी. लड़कियां घबरा गयीं और वे घर पहुंचने के लिए ऑटोरिक्शा में बैठ गयीं लेकिन आरोपी और उसका दोस्त कार में उनका पीछा करते रहे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब ऑटोरिक्शा एक यातायात सिग्नल पर रुका तो 30 वर्षीय आरोपी बाहर निकला तथा लड़कियों को एक पर्चा दिया जिस पर उसका मोबाइल फोन नंबर लिखा था.’’ यह भी पढ़ें : चालकों को रखने से पहले उनका सत्यापन करे उबर, यात्रा से पहले उनके शराब पीने की जांच हो : दिल्ली पुलिस

बाद में लड़कियों के परिवार के सदस्यों ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगाया तथा रविवार रात को उसे पकड़ लिया जबकि उसका दोस्त फरार है. उन पर भारतीय दंड संहिता तथा बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.