Uttar Pradesh: मुरादाबाद में बैंक में दुर्घटनावश चली गोली, पांच लोग घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में यूनियन बैंक (Union Bank) की एक शाखा में तैनात सुरक्षाकर्मी की बंदूक (Gun) से मंगलवार को दुर्घटनावश गोली चल गई जिससे पांच लोग घायल हो गए. पुलिस (Police) ने बताया कि घटना बैंक की गोकुल दास रोड शाखा में उस समय हुई जब बैंक में मौजूद अत्यधिक भीड़ को बाहर निकालने के दौरान गार्ड की बंदूक नीचे गिर पड़ी. Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो नाबालिग गिरफ्तार

क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने कहा कि सुरक्षा गार्ड रामकुमार भीड़ को हटाने की कोशिश कर रहा था और उसी दौरान उसकी बंदूक नीचे गिर गई तथा उससे गोली चल गई. पुलिस ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल लागू होने के बावजूद मंगलवार को बैंक में भारी भीड़ थी और कोविड नियमों के तहत एक समय में बैंक में केवल 10 लोगों के ही मौजूद रहने की अनुमति है.

गोली चलने से गेट के बाहर खड़े पांच लोग घायल हो गए जिनकी पहचान ज्वाला, राणा, पावेर, राखी और मीरा के रूप में हुई है. तिवारी ने बताया कि घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी की हालत खतरे से बाहर है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज तथा चश्मदीदों की सहायता से मामले की जांच की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)