
ठाणे, 10 जून महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लोकल ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए दो व्यक्तियों की हालत गंभीर बनी हुई है और तीन अन्य की मंगलवार को सर्जरी की गई। यह जानकारी सिविक अस्पताल के एक अधिकारी ने दी।
सोमवार को व्यस्त समय के दौरान मुंब्रा रेलवे स्टेशन के निकट दो भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन से गिरकर चार व्यक्तियों की मौत हो गई थी तथा नौ अन्य घायल हो गए थे। ये सभी व्यक्ति दो ट्रेन के पायदान पर यात्रा कर रहे थे। इसमें से एक ट्रेन कसारा की ओर जा रही थी जबकि दूसरी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई की ओर जा रही थी। यात्री भीड़भाड़ वाली रेलगाड़ियों के दरवाजों से लटके हुए थे और जब रेलगाड़ियां विपरीत दिशाओं से गुजरी तो उनके बैग एक-दूसरे से टकरा गए।
कलवा में छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल के डीन डॉ. राकेश बरोट ने कहा, ‘‘जुपिटर अस्पताल में दो मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।’’
उन्होंने कहा कि सात मरीज सिविक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सात मरीजों में से तीन की आर्थोपेडिक सर्जरी की गई है, जबकि दो अन्य की सर्जरी उचित समय पर की जाएगी।
अधिकारियों ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एक मरीज को विशेष देखभाल के लिए मुंबई में एक इकाई में स्थानांतरित कर दिया गया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है, "चूंकि एक मरीज को पूर्णकालिक न्यूरोलॉजी सेटअप की आवश्यकता है, इसलिए उसे मुंबई के जेजे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)