देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एबीवीपी और एसएफआई कार्यकर्ताओं में झड़प

शिमला, सात सितंबर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के बीच झड़प में कई छात्र मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

विश्वविद्यालय के गेट पर कई कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर एक-दूसरे पर टिप्पणी करने के बाद झड़प शुरू हुई।

त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) द्वारा स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।

दोनों छात्र संगठनों ने इस घटना के लिये एक दूसरे को जिम्मेदार बताया है।

एबीवीपी नेता अविनाश ने कहा कि जब एबीवीपी कार्यकर्ता विश्वविद्यालय गेट पर छात्रों का स्वागत कर रहे थे, तो कई एसएफआई कार्यकर्ता आए और कथित तौर पर उनके कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की की तथा उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। उन्होंने कहा, “उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद भवन के निकट हमारे सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला भी किया।”

उन्होंने कहा कि एबीवीपी विश्वविद्यालय प्रशासन से एसएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करती है।

एसएफआई कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी पर अपने कार्यकर्ताओं पर हमला करने और विश्वविद्यालय परिसर में सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया। एसएफआई के परिसर सचिव सनी सेक्टा ने कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एसएफआई कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें भड़काने की कोशिश की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)