नयी दिल्ली, आठ नवंबर रियल एस्टेट क्षेत्र के दिग्गज अभिषेक लोढ़ा और उनके परिवार ने अपनी सूचीबद्ध कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड में अपनी 18.09 प्रतिशत हिस्सेदारी शुक्रवार को समूह की परमार्थ पहल को हस्तांतरित कर दी।
मैक्रोटेक डेवलपर्स देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है, जो लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचती है। वर्तमान में इसका बाजार पूंजीकरण 1.17 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। प्रवर्तकों के पास इसमें 72.11 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
इसका शेयर शुक्रवार को 1,175.75 रुपये पर बंद हुआ। इस हिसाब से हस्तांतरित कुल शेयरों का मूल्य 21,000 करोड़ रुपये से अधिक बैठता है।
शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक प्रवर्तकों, अभिषेक लोढ़ा और परिवार ने मैक्रोटेक डेवलपर्स में 18 करोड़ शेयर लोढ़ा फिलैंथ्रोपी फाउंडेशन (एलपीएफ) को हस्तांतरित कर दिए हैं। एलपीएफ एक गैर-लाभकारी संगठन है जो अपनी सभी आमदनी और परिसंपत्तियों का इस्तेमाल केवल राष्ट्रीय तथा सामाजिक कार्यों के लिए करता है।
ये 18 करोड़ शेयर 18.09 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं। यह ‘‘प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह के बीच बाजार के बाहर का हस्तांतरण है, इसलिए उनकी कुल शेयरधारिता में कोई बदलाव नहीं होगा।
मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अभिषेक लोढ़ा ने 28 अक्टूबर को घोषणा की थी कि वह और उनका परिवार एलपीएफ में 20,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर हस्तांतरित करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)