नयी दिल्ली, 26 नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ‘आप’ के स्थापना दिवस पर मंगलवार को कहा कि यह जनता की पार्टी है और इसका चुनाव चिह्न ‘झाड़ू’ देश सेवा तथा व्यवस्था को साफ-सुथरा करने के मिशन का प्रतीक है।
आप ने यहां दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय में एक सभा के आयोजन के साथ अपना 13वां स्थापना दिवस मनाया।
इस अवसर पर केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह महज संयोग नहीं है कि हमारी पार्टी का गठन संविधान दिवस पर हुआ था। भगवान ने सोचा होगा कि संविधान खतरे में है और उन्होंने तय किया कि इसकी रक्षा के लिए एक पार्टी की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा चिह्न 'झाड़ू' है, जो देश सेवा, और व्यवस्था की साफ-सफाई करने के हमारे मिशन का प्रतीक है।’’
पार्टी के अब तक के सफर पर, केजरीवाल ने दिल्ली मॉडल के माध्यम से देश में राजनीति को नया रूप देने में इसकी भूमिका के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि आम लोगों को सुविधाएं, बुनियादी ढांचे के विकास और बजट अधिशेष को बनाए रखना प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई पूछता है कि हमने 12 साल में क्या हासिल किया है, तो मेरा मानना है कि आप की सबसे बड़ी उपलब्धि इस देश को शासन का एक नया मॉडल देना है, जहां सरकारें ईमानदारी से चल सकती हैं।’’
केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने तब भी अपनी स्थिति बनाए रखी, जब उसके प्रमुख नेता जेल में थे और आप के पतन की भविष्यवाणी करने वाले राजनीतिक 'शोक संदेश' लगातार खबरों में थे।
केजरीवाल ने पार्टी के विधायकों और पार्षदों से अपील की कि वे संविधान दिवस पर अपने-अपने क्षेत्रों के सफाई कर्मचारियों को घर पर चाय पर आमंत्रित करें।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आप के शुरुआती दिनों को याद किया, जब कई लोग पार्टी का मज़ाक उड़ाते थे कि उसके पास राजनीतिक सत्ता के पारंपरिक साधन नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने कहा था कि हम कभी सफल नहीं होंगे, फिर भी हम आम आदमी के लिए अथक काम कर रहे हैं।’’
केजरीवाल ने कहा, ‘‘आप की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि हमने शासन का एक ईमानदार मॉडल दिया है। हमने दिल्ली के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाते हुए लोगों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं दी हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग दिखावे के लिए झुग्गी बस्तियों में आते हैं लेकिन बाद में वहां घरों को ढहाने के लिए बुलडोजर भेज देते हैं। लोगों को इस तरह के पाखंड के प्रति सतर्क रहना चाहिए।’’
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और ‘आप’ की विकासोन्मुखी राजनीति पर पार्टी के जोर देने का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी ने 2020 में प्रदर्शित किया कि चुनाव विकास कार्य और ईमानदार शासन के बूते जीते जा सकते हैं।’’
केजरीवाल ने कहा, ‘‘पिछले एक साल में हमें मिटाने की लाख कोशिशें हुईं, लेकिन हमारी ईमानदारी, जनता के प्यार और कार्यकर्ताओं के हौसले ने हमें और मजबूत बना दिया। हम अन्याय और तानाशाही के खिलाफ पहले से ज्यादा मजबूती के साथ खड़े हैं।’’
उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की यह लड़ाई जारी रहेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)