Delhi: रावण के पुतले जलाने पर 'AAP' पर भड़की कांग्रेस,  बताया प्रदूषण नियंत्रण संबंधी नियमों का घोर उल्लंघन
रामलीला मैदान में रावण दहन

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी में रावण के पुतले जलाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को बृहस्पतिवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस तरह प्रदूषण नियमों का "घोर उल्लंघन" करने के कारण शहर में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है. सत्तारूढ़ ‘आप’ ने मंगलवार को राजधानी में साफ-सफाई की व्यवस्था बनाए रखने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की "विफलता" के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध के तहत दिल्ली में लगभग 3,500 स्थानों पर रावण के पुतले जलाए थे. पत्नी से ज्यादा डांटते है LG साहब, CM केजरीवाल ने बयान किया दर्द.

विरोध के तौर पर जलाए गए सभी पुतलों पर लिखा था “ भाजपा के कूड़े से बनाए गए रावण’. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अनिल कुमार ने कहा कि पुतले जलाने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता 'खराब' हो गई. उन्होंने कहा कि यह वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के दिशा-निर्देशों का "घोर उल्लंघन" था.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “ सीएक्यूएम ने कूड़ा जलाने, जेनरेटर के इस्तेमाल और धूल पैदा करने वाले निर्माण कार्यों पर पूरी तरह रोक लगा दी है, लेकिन ‘आप’ के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए दिल्लीवासियों की जान जोखिम में डाल दी.” कांग्रेस ने मांग की कि सीएक्यूएम प्रदूषण नियंत्रण दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए ‘आप’ नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)