नयी दिल्ली, छह नवंबर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रीय राजधानी में जमीनी स्तर पर समर्थन मजबूत करने के लिए 11 से 20 नवंबर तक जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी। पार्टी ने बुधवार को यह घोषणा की।
‘आप’ की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने और दिल्ली की जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए पार्टी जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित करेगी।
राय ने कहा, “ये सम्मेलन आगामी विधानसभा चुनावों के लिए हमारे प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे। इनके जरिये हमारे स्वयंसेवक ‘आप’ के शासन में बेहतर भविष्य के एक साझा दृष्टिकोण के तहत एकजुट हो सकेंगे।”
उन्होंने कहा कि ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ इन सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।
राय ने कहा कि 11 नवंबर से 20 नवंबर के बीच आयोजित किए जाने वाले ये सम्मेलन 14 प्रमुख जिलों के बूथ, मंडल और जिला स्तर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को एकजुट करेंगे।
पार्टी ने एक बयान में कहा कि ये सम्मेलन सत्तारूढ़ ‘आप’ के हालिया ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के बाद हो रहे हैं।
इसमें कहा गया है कि ‘आप’ ने आगामी चुनावों पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूरी दिल्ली में स्वयंसेवकों की बूथ समितियां गठित की हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होने हैं।
राय ने बताया कि सम्मेलन के दौरान बूथ स्तर के लगभद एक लाख पदाधिकारी ‘आप’ के चुनावी अभियान को एकता और समर्पण के साथ चलाने की शपथ लेंगे।
बयान में कहा गया है कि जिला कार्यकर्ता सम्मेलन राष्ट्रीय राजधानी के सभी 14 जिलों में आयोजित किए जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)