नयी दिल्ली, 23 जुलाई : मध्य दिल्ली के पटेल नगर में भारी वर्षा के बाद कथित रूप से करंट लगने से सिविल सेवा परीक्षा के 26 वर्षीय एक अभ्यर्थी की मौत हो गयी . पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम हर्षवर्द्धन ने कहा, ‘‘ सोमवार को दो बजकर 43 मिनट पर रणजीत नगर थाने में सूचना आयी कि पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक पावर जिम के पास एक व्यक्ति बिजली का करंट लगने से लोहे के गेट से चिपक गया . ’’
उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने पाया कि लोहे के गेट में बिजली का करंट आ जाने से यह व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया और सड़क पर पानी भी भरा हुआ था. उन्होंने कहा, ‘‘उस व्यक्ति को राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.’’ यह भी पढ़ें : Omar Abdullah on Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर में मुसलमानों के बिना अमरनाथ यात्रा मुमकिन नहीं- उमर अब्दुल्ला
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान नीलेश राय के रूप में की गयी है जो पटेल नगर में किराये के एक मकान में रहकर सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था.उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में रणजीत नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है और फोरेंसिक टीम
मौके पर भेजी गयी है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.