देश की खबरें | राजस्थान के जैसलमेर में कार पलटने से युवक की मौत, चार घायल

जैसलमेर (राजस्थान), छह जुलाई जिले के एक गांव में कार पलटने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान चंद्रवीर गहलोत (21) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार रात दामोदरा गांव के पास सैम रोड पर हुई जब गहलोत एक समूह के साथ एक रिसॉर्ट से लौट रहे थे। चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में गहलोत की मौत हो गई और कार में सवार चार अन्य लोग घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है और उसे बेहतर इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)