Nashik Shocker: नासिक रोड स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरने से ठाणे के एक व्यापारी की मौत
Photo Credits- WC

नासिक, 10 जून : उत्तर महाराष्ट्र के नासिक रोड रेलवे स्टेशन पर सोमवार को हरिद्वार जा रहे एक व्यापारी की चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 55 वर्षीय हरेश खेमचंद उदासी के रूप में हुई है, जो ठाणे जिले के उल्हासनगर के निवासी थे. वह अपनी पत्नी मेनका (49), बेटे हीरेन और 18 अन्य परिजनों के साथ हरिद्वार जा रहे थे.

पुलिस ने बताया कि पूरा परिवार हरिद्वार एक्सप्रेस से सुबह करीब साढ़े आठ बजे मुंबई के उपनगर कल्याण से रवाना हुआ था. ट्रेन सुबह 11:10 बजे नासिक रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची. उसी दौरान हरेश पानी की बोतल लेने के लिए ट्रेन से उतर गए. चंद मिनटों बाद जब ट्रेन चलने लगी, तो हरेश ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गए. यह भी पढ़ें : Raja Raghuvanshi Murder Case: ढाबा मालिक साहिल यादव ने बताया, ‘फफक-फफक क्यों रोने लगी थी सोनम’

पुलिस ने बताया कि हादसे में उन्हें सिर, छाती और हाथ में गंभीर चोटें आईं. उन्हें तत्काल नासिक जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने इस संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है