प्रतिबंधित संगठन का पदाधिकारी बन जबरन वसूली के लिए लोगों को धमकाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
Photo Credits: Twitter

ईटानगर, 01 सितंबर: अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल की पुलिस ने खुद को प्रतिबंधित एनएससीएन (केवाईए) का कप्तान बताकर लोगों को जबरन वसूली के लिए 'कॉल' करने के आरोप में उत्तरी बंगाल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

तिराप के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल गुप्ता ने बताया कि संयुक्त अभियान के दौरान व्यक्ति को बुधवार को दार्जिलिंग के पास सुकना से पकड़ा गया.आरोपी असम के तिनसुकिया जिले का निवासी है.

एसपी ने कहा, ‘‘हमें सूचना मिली थी कि उत्तर बंगाल के दो फोन नंबरों से तिराप में कई लोगों को जबरन वसूली के लिए कॉल किये जा रहे हैं। इसके बाद खोंसा पुलिस स्टेशन में स्वत संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर किया.’’ अधिकारी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन और जबरन वसूली के लिए कॉल करने में इस्तेमाल किए गए सिम कार्ड व बैंक खाते की पासबुक बरामद की गई हैं.

एसपी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने कई लोगों से दो लाख रुपये की उगाही की थी. उसने नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालिम (एनएससीएन-केवाईए) के सदस्यों के लिए चावल के थैले भी मांगे थे." उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी है और वह वर्ष 2020 में जेल गया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)