देश की खबरें | जयपुर में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जयपुर, 16 अगस्त जयपुर शहर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन इलाके में एक व्यक्ति की मंगलवार तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, यह व्‍यक्ति एक हाथ कटने के बाद भागता हुआ रेलवे स्टेशन के अंदर आया था और वहां ग‍िरने के बाद उसकी मौत हो गई।

एक अधिकारी के मुताबिक, पुलिस को शक है कि क‍िसी तेज रफ्तार डंपर ने व्यक्ति को टक्कर मार दी और घटना में उसका हाथ कट गया। हालांकि, मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

मानसरोवर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) हरि शंकर ने बताया, “मंगलवार तड़के लगभग तीन बजे भंवर राम नाम का शख्स सड़क से स्टेशन के अंदर भागा और टिकट खिड़की के पास गिर गया। उसका कटा हुआ एक हाथ सड़क के पास म‍िला।”

एसीपी ने कहा, “उस समय थाने की पार्किंग में मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि एक तेज रफ्तार डंपर सड़क से गुजरा था और कुछ देर बाद पीड़ित चिल्लाते हुए अंदर भागा।”

उन्होंने बताया कि भंवर राम नागौर जिले का रहने वाला था और घटना के वक्त उसके पास कोई वाहन नहीं था।

हरि शंकर के मुताबिक, “हम घटना के स्‍पष्‍ट कारणों का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फेटुज खंगाल रहे हैं। एक फुटेज में डंपर की आवाजाही दिखाई दे रही है।”

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मुर्दाघर में रखवाया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)