Delhi: महिलाओं से दोस्ती कर धोखाखड़ी से पैसे लेने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 12 मार्च: दिल्ली (Delhi) के उत्तम नगर (Uttam Nagar) में कथित रूप से महिलाओं से दोस्ती करने और उनसे धोखाधड़ी से पैसे लेने के लिये 28 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने कहा कि आरोपी मोहित गोयल ने अपने परिवार के सदस्यों के गंभीर बीमारी से जूझने का बहाना बनाकर महिलाओं से पैसे मांगे और पैसे मिलते ही अपना मोबाइल नंबर बदल दिया. यह भी पढ़े:  Mumbai: बच्ची पर यौन हमला करने के दोषी बुजुर्ग दंपति को दस साल कैद की सजा

 पुलिस ने कहा कि एक महिला की शिकायत के बाद गोयल के खिलाफ कार्रवाई की गई. महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी ने कर्ज के सिलसिले में पिछले साल अक्टूबर में उससे मुलाकात की थी. जब वह उसकी दोस्त बन गई तो वह एक बार किसी अन्य व्यक्ति के साथ उससे मिला और कैंसर से जूझ रहे अपने भतीजे के इलाज के लिये पैसे मांगने लगा.

शिकायत के अनुसार महिला ने कहा कि उसने भावनात्मक आधार पर गोयल को कुछ नकद और कुछ ऑनलाइन माध्यम से 75 हजार रुपये दिये.

आरोपी ने महिला के नाम पर किस्तों में दो मोबाइल फोन भी खरीदे, उन्हें अपने पास मंगाया और फिर किसी अन्य व्यक्ति को बेचकर फरार हो गया.

शिकायत में कहा गया है कि बाद में जब शिकायतकर्ता ने आरोपी से पैसे मांगे तो आरोपी ने शिकायतकर्ता को पैसे भेजने का फर्जी स्क्रीनशॉट भेज दिया.

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने कहा कि शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 406 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया.

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी लगातार अपने मोबाइल नंबर और ठिकाने बदलता रहता था. गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने टीम ने गोयल का पता लगाया और बुधवार को उत्तम नगर से उसे गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी ने कहा, ''गोयल भोली-भाली लड़कियों को दोस्त बनाता था। इसके बाद उन्हें अपने प्रियजनों की गंभीर बीमारी के बहाने भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर पैसे मांगता था. पैसे मिलते ही वह अपना संपर्क नंबर बंद कर लिया करता था.''

पुलिस आरोपी के पास से धोखाधड़ी कर मांगी गई रकम बरामद करने और अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता का पता लगाने के प्रयास कर रही है.