भिवानी, 12 सितंबर: हरियाणा में भिवानी जिले के लघु सचिवालय के बाहर करीब साढ़े पांच माह से जारी धरने में शामिल एक संगठन के प्रधान का शव मंगलवार सुबह फंदे से लटका शव मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गांव रोहनात निवासी 65 वर्षीय वेद सिंह के रूप में हुई है. ग्रामीणों के मुताबिक, रोहनात गांव के लोग अंग्रेजों द्वारा नीलाम की गई भूमि का मालिकाना हक दिलाने के साथ-साथ गांव को शहीद गांव का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर लघु सचिवालय के बाहर करीब साढ़े पांच माह से धरना दे रहे हैं.
उन्होंने बताया कि इस धरने में भीमराव आंबेडकर शहीद सम्मान मोर्चा के प्रधान वेद सिंह भी आ रहे थे. रोहनात गांव निवासी भूप सिंह ने बताया, “सोमवार रात करीब सवा नौ बजे वह खाना खाने के बाद धरना स्थल पर वेद सिंह सहित अन्य ग्रामीणों के साथ सो गए थे। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे उठे, तो वेद सिंह दिखाई नहीं दिए. थोड़ी देर इंतजार करने के बाद जब धरना स्थल के पीछे जाकर देखा, तो उनका शव फंदे से लटका हुआ था.”
इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी बलदेव सिंह ने बताया, “ सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यवाही शुरू की.” उन्होंने बताया कि मृतक वेद सिंह के शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मृतक के परिजनों व धरना स्थल पर मौजद लोगों के बयान दर्ज कर इस संबंध में कार्रवाई कर रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)