मुंबई, तीन मई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा के एक दिन बाद शरद पवार ने बुधवार को यहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ ही रोजाना की तरह लोगों से मुलाकात की. पवार (82) ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में यह कहकर सबको चौंका दिया था कि वह राकांपा अध्यक्ष पद छोड़ रहे हैं, लेकिन सार्वजनिक जीवन से संन्यास नहीं ले रहे. यह भी पढ़ें: Sharad Pawar Resignation: शरद पवार ले सकते हैं अपना इस्तीफा वापस? 'पुनर्विचार' पर हुए सहमत
उनकी इस घोषणा से पार्टी नेता और कार्यकर्ता हैरान थे. इस मौके पर कुछ कार्यकर्ता तो रो पड़े और पवार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग करने लगे. राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने मंगलवार को बाद में ऐलान किया कि उनके काका (चाचा) शरद पवार को अपने फैसले पर और सोचने के लिए दो से तीन दिन लगेंगे.
राकांपा के एक पदाधिकारी ने बुधवार को कहा कि शरद पवार यहां यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक सामान्य तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से मिल रहे हैं.
पवार के ऐलान से करीब दो सप्ताह पहले ही उनकी बेटी और पार्टी सांसद सुप्रिया सुले ने संकेत देते हुए कहा था कि आगामी 15 दिन में राजनीतिक क्षेत्र में दो ‘विस्फोट’ होंगे, एक दिल्ली में और दूसरा महाराष्ट्र में.
शरद पवार के पद छोड़ने की घोषणा के बाद राज्य में कुछ जगहों पर पार्टी की जिला इकाई के पदाधिकारियों ने कहा कि वे भी अपने पद छोड़ रहे हैं. अजित पवार ने राकांपा पदाधिकारियों से उनके पद नहीं छोड़ने का आग्रह किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)