रामपुर (उप्र), 27 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के निवासी असलम खान 2012 में उनसे हुई अपनी मुलाकात को याद कर भावुक हो गए और कहा कि ऐसा व्यक्तित्व मिलना मुश्किल है।
असलम खान ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "मेरा नाम असलम खान है। मैं रामपुर जिले के पटवाई गांव का निवासी हूं। जब से मैंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बारे में सुना है, मैं बहुत दुखी और व्यथित हूं कि हमारे देश ने एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया है।"
खान ने कहा, "मैं 2012 में नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर उनसे मिला था और उन्हें अपने गांव और जिले की समस्याओं से अवगत कराया था। उन्होंने (मनमोहन सिंह) मेरी समस्याओं को ध्यान से सुना। प्रधानमंत्री से मेरी मुलाकात पांच से 10 मिनट तक रही और उन्होंने मुझसे बहुत अच्छे से बात की। मुझे बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगा कि मैं प्रधानमंत्री से बात कर रहा हूं।"
रामपुर के असलम खान ने पूर्व प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं।
खान ने कहा , “जब से मनमोहन सिंह के निधन के बारे में सुना है, मेरा मन बहुत परेशान है और मुझे बहुत दुख हुआ है।”
उन्होंने कहा, “बार-बार यह सोचकर मैं रो रहा हूं कि हमारे देश ने एक ऐसा व्यक्तित्व खो दिया है, जो देश को मिलना बहुत मुश्किल है।”
भारत के आर्थिक सुधारों के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (92) का बृहस्पतिवार की रात नयी दिल्ली में निधन हो गया।
कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में 2004 से 2014 तक दो कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री रहे सिंह पिछले कुछ महीनों से बीमार थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)