UP Shocker: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सहारनपुर, 8 अक्टूबर : उतर प्रदेश में सहारनपुर जिले के जनकपुरी क्षेत्र में एक बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोप में एक तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जनकपुरी थाना क्षेत्र की निवासी 12 वर्षीय एक बच्ची को उसके माता-पिता झाड़-फूंक के लिये तीन दिन पहले शहर में देहरादून मार्ग पर स्थित तांत्रिक अतीक अहमद के घर पर ले गये थे. उन्होंने बताया कि तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र के बहाने से बच्ची को अपने कमरे में बुलाया और कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया. यह भी पढ़ें : दिल्ली : समयपुर बादली में अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव मिला

उन्होंने बताया कि बच्ची के माता-पिता ने सोमवार शाम थाने में तहरीर दी जिसके आधार पर कथित तांत्रिक के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया गया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.