गुरुग्राम में महिला पर 10 महीने के बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

गुरुग्राम (हरियाणा), 10 जुलाई : गुरुग्राम के राजीव नगर इलाके से 10 महीने के बच्चे का अपहरण करने के आरोप में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. बच्चे की मां के अनुसार, आरोपी ने उसे नशीली चॉकलेट दी थी, जिसके सेवन के के बाद वह बेहोश गई औ आरोपी उसके बच्चे को लेकर भाग गई.

बच्चे की मां डेजी की शिकायत पर पुलिस ने सेक्टर-14 थाने में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. शिकायत के मुताबिक मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली डेजी की 2020 में खुशी नाम की महिला से दोस्ती हुई थी, जब वह उसके घर के सामने किराए के मकान में रहती थी. डेजी ने बताया कि छह जुलाई को खुशी का फोन आया और वह कापसहेड़ा स्थित उसके घर आई और रात में वहीं रुकी. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: प्रतिबंध का उल्लंघन कर ड्रोन उड़ाने के आरोप में वीडियोग्राफर गिरफ्तार

उसने कहा कि बाद में घटना राजीव नगर इलाके में हुई, जहां खुशी ने उसे खाने के लिए चॉकलेट दी. शिकायत के बाद खुशी के खिलाफ सेक्टर 14 पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 369 (अपहरण) और 328 (जहर देकर नुकसान पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर करतार सिंह ने कहा, ‘‘हम बच्चे और संदिग्ध महिला की तलाश कर रहे हैं.’’