देश की खबरें | मप्र में एसडीएम के चेहरे पर कालिख पोतने के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

छिंदवाड़ा (मप्र), 19 सितंबर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के चेहरे पर कथित रूप से कालिख पोतने की घटना के सिलसिले में कांग्रेस के 22 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को चौराई में हाल ही में बाढ़ से हुए नुकसान से मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान कांग्रेस नेता बंटी पटेल ने अनु विभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) सी पी पटेल के चेहरे पर कालिख पोत दी।

यह भी पढ़े | विदेशमंत्री एस जयशंकर की मां का निधन, ट्वीट कर दी जानकारी: 19 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बंटी पटेल सहित 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

अग्रवाल ने बताया कि एसडीएम की शिकायत के आधार पर बंटी पटेल और अन्य आरोपितों के खिलाफ भादंवि की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 353 (लोक सेवक को अपने कर्त्तव्य के निर्वहन से भयोपरत करने के लिए हमला या अपराधिक बल का प्रयोग) तथा अन्य समबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े | Rahul Gandhi Attacks on PM Modi: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- बेरोजगारी की बढ़ती मार, क्योंकि है मोदी सरकार.

इसबीच, कांग्रेस की जिला इकाई ने इस घटना से स्वयं को अलग कर लिया है।

जिला कांग्रेस के नेता आनंद बक्शी ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों और किसानों के नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेस प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिये विरोध प्रदर्शन कर रही है लेकिन व्यक्तिगत तौर पर बंटी पटेल ने ऐसा क्यों किया यह वही जानते हैं।

जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक साहू ने इस घटना की निंदा करते हुए इसमें शामिल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

प्रशासनिक अधिकारी संघ के सदस्य अतुल सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

सं दिमो

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)