IPL 2020 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया है. मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.2 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
असम में शनिवार को कोरोना के 2,595 नए मामले सामने आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,55,453 हो गई है.
2595 new #COVID cases reported in Assam today, taking the total number of positive cases to 1,55,453, including 1,23,684 recovered cases, 31,218 active cases and 548 deaths till date: State Health Department, Govt of Assam pic.twitter.com/Sw0T210i4I— ANI (@ANI) September 19, 2020
जम्मू और कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ जिले के डीगवार और मालती सेक्टरों में सीजफायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.
Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Degwar & Malti sectors of Poonch district at about 2115 hours today. Indian Army is retaliating.— ANI (@ANI) September 19, 2020
केरल में शनिवार को कोरोना वायरस के 4,644 नए सामने आए और 18 की मौत हुई. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 37,488 हो गई है. कोरोना से मरने वालों के संख्या बढ़कर 519 हो गई है.
4,644 new COVID-19 cases, 2,862 recoveries and 18 deaths reported in Kerala today, taking active cases to 37,488 and death toll to 519: Chief Minister Pinarayi Vijayan (file photo) pic.twitter.com/wDgpF4CYto— ANI (@ANI) September 19, 2020
शनिवार को मेघालय के तुरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 रही.
An earthquake of magnitude 3.8 occurred 80 km north of Tura, Meghalaya at 8:18 pm today: National Centre for Seismology— ANI (@ANI) September 19, 2020
कोरोना के दिल्ली में शनिवार को 4,071 नए मरीज पाए गए, वहीं 38 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,42,899 हो गई है. जिसमें एक्टिव केस 32,064 हैं. 2,05,890 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 4,945 लोगों की जान गई हैं.
The total number of #COVID19 cases in Delhi rises to 2,42,899 with 4,071 new cases and 38 deaths reported today. The numbers of active and recovered cases are 32,064 and 2,05,890 respectively. The death toll is at 4,945: Delhi government pic.twitter.com/PEZIVvzkDF— ANI (@ANI) September 19, 2020
कोरोना के पश्चिम बंगाल में शनिवार को 3188 नए केस पाए गए. वहीं 56 लोगों का इस महामारी के चलते मौत हुई है.
West Bengal reports 3,188 new #COVID19 cases and 56 deaths today, taking total cases to 2,21,960 including 1,93,014 discharges, 24,648 active cases and 4,298 deaths: State Health Department pic.twitter.com/wsl5wBUNRd— ANI (@ANI) September 19, 2020
विदेशमंत्री एस जयशंकर की मां सुलोचना सुब्रमण्यम का शनिवर को निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी. मां के निधन की खबर विदेशमंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर लोगों को दी हैं.
Deeply grieved to inform of the passing away today of my mother Sulochana Subrahmanyam. We ask her friends and well-wishers to keep her in their thoughts. Our family is especially grateful to all those who supported her during her illness. pic.twitter.com/6hEzbFJB1q— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 19, 2020
कोरोना के मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2607 नए केस पाए गए. वहीं 42 की मौत हुई हैं.
Madhya Pradesh reports 2,607 new COVID-19 cases, 2,206 recoveries and 42 deaths, taking total cases to 1,03,065 including 79,158 recoveries and 1,943 deaths: State Health Department pic.twitter.com/yUm9e9MBW5— ANI (@ANI) September 19, 2020
एनसीपी प्रमुख शरद पवार सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने सीएम अवास पहुंचे हैं.
Maharashtra: NCP chief Sharad Pawar reaches Varsha Bungalow, Chief Minister's official residence in Mumbai, to meet CM Uddhav Thackeray. pic.twitter.com/XdQiJr2zPP— ANI (@ANI) September 19, 2020
गांधी परिवार पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान के बाद लोकसभा में भारी हंगामा देखने को मिला है. बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर के बयान के बाद हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी. लोकसभा में विधेयक पेश किये जाने का विरोध करते हुए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने पीएम केयर्स फंड के गठन को लेकर सवाल उठाये. कुछ सदस्यों ने इस कोष को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष में मिला देने का सुझाव दिया. इस दौरान वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पीएम केयर्स फंड का विरोध किया जा रहा है लेकिन इस विरोध के पीछे तर्क तो होना चाहिए. गांधी परिवार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, "नेहरूजी ने फंड बनाया आज तक उसका रजिस्ट्रेशन नहीं कराया. आपने केवल एक परिवार गांधी परिवार के लिए ट्रस्ट बनाया था. सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनाया था, इसकी जांच होनी चाहिए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.''
अमेरिका रविवार से टिक टॉक, वी चैट एप के संचालन पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है. इसको लेकर ट्रंप सरकार आदेश जारी करने वाली है. यह जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएफपी द्वारा दी गई है. अमेरिका ने कहा कि वे देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिये पूर्वाग्रही थे. पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक और वीचैट पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर दस्तखत किए थे, जिसके तहत दोनों चीनी कंपनियां अपना स्वामित्व किसी अमेरिकी कंपनी को दे कर ही प्रतिबंध से बच सकती हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
भारत में कोविड-19 के 96,424 नये मरीज सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 52 लाख के पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार तक 41,12,551 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. इस प्रकार देश में कोविड-19 में ठीक होने की दर 78.86 प्रतिशत है. वहीं भारत कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामलों में यूएसए से आगे निकलकर विश्व में पहले पायदान पर पहुंचा. कुल रिकवरी 42 लाख के पार हुईं.