नई दिल्ली: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मोदी सरकार (Modi Govt) को देश में बढ़ते कोरोना महामारी, युवाओं के बीच बढ़ते बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर लगातार घेरने की कोशिश कर रहे हैं. शनिवार को देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर उन्होंने मोदी सरकार को एक बार फिर से घेरने की कोशिश की हैं. उन्होने ट्वीट कर कहा कि देश में बेरोजगारी की मार इसलिए बढ़ रही है, क्योंकि सत्ता में मोदी सरकार है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करने के साथ ही एक खबर का लिंक भी साझा किया है. जिसमें लिखा गया है कि कोरोना काल में महज 4 महीनों में ही 66 लाख पेशेवर लोगों को अपनी नौकरियां गंवाई. इस खबर के मुताबिक चार महीनों में नौकरी गंवाने वाले लोगों में इंजीनियर, फिजीशियन, अध्यापक आदि शामिल हैं. सीएमआईई (CMIE) के डाटा के मुताबिक मई से अगस्त महीने के दौरान यह स्थिति पैदा हुई है. इन पेशेवरों के रोजगार का 2016 के बाद यह सबसे कमजोर आंकड़ा है. यह भी पढ़े: Rahul Gandhi on Data of Healthcare Staff Death: राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, पूछा-मोदी सरकार, कोरोना वॉरियर का इतना अपमान क्यों?
राहुल गांधी का ट्वीट:
बेरोज़गारी की बढ़ती मार
क्यूँकि है मोदी सरकार।https://t.co/GrydEfJimK
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 19, 2020
वहीं इसके पहले शनिवार को सुबह में राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर पर एक वीडियो जारी कर केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने लिखा कि 'स्वराज और राष्ट्रवाद का सीधा संबंध अहिंसा से है. भारतीय राष्ट्रवाद कभी भी क्रूरता, हिंसा और धार्मिक संप्रदायवाद का साथ नहीं दे सकता.