MNS Neta Son Drunk Chaos: नशे में धुत मनसे नेता के बेटे की गुंडागर्दी! सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से की मारपीट, FIR दर्ज

मुंबई, 8 जुलाई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक नेता के बेटे पर सोमवार को एक महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को कथित तौर पर धमकाने और गाली देने का मामला दर्ज किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक वीडियो में मनसे नेता जावेद शेख का बेटा राहिल शेख (26) नशे में धुत होकर अपनी कार की अगली सीट पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, उसके शरीर के ऊपरी हिस्से पर कोई कपड़ा नहीं था और वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और अभिनेत्री राजश्री मोरे को धमकियां और गाली दे रहा था.

यह वाकया उस वक्त का है जब राजश्री ने शेख से कार से उनकी कार में टक्कर मारने को लेकर सवाल किया. अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात अंधेरी पश्चिम में वीरा देसाई रोड पर हुई. उन्होंने बताया कि मोरे ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर साझा किया. यह भी पढ़ें : Bageshwar Dham Accident: एमपी के छतरपुर में बागेश्वर धाम में एक हफ्ते में दूसरा बड़ा हादसा, ढाबे की दीवार गिरने से एक की मौत, 10 लोग घायल; VIDEO

अधिकारी ने कहा, “राहिल शेख पर भारतीय न्याय संहिता के तहत महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने और अन्य अपराधों के साथ-साथ शराब पीकर गाड़ी चलाने तथा मोटर वाहन अधिनियम के तहत अन्य उल्लंघनों के लिए मामला दर्ज किया गया है. उन्हें नोटिस तामील करके जाने दिया गया, जबकि उनकी कार जब्त कर ली गई है.”

अधिकारी ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है.