Jharkhand Shocker: झारखंड में 20 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी, पत्नी का अन्य पुरुषों से बात करना नहीं था पसंद

जमशेदपुर, 16 जुलाई : झारखंड में नाबालिग पत्नी की गला रेतकर हत्या करने के आरोप में 20 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. आरोपी को अपनी पत्नी का अन्य पुरुषों से बात करना पसंद नहीं था, जिस कारण उसने यह कदम उठाया.

अधिकारी ने बताया कि पत्नी की हत्या करने के बाद जयराम मुर्मू ने शव को बोरियों में भरा और उसे जमशेदपुर के बाहरी इलाके में एमजीएम थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाले में फेंक दिया. पुलिस को रविवार को महिला का शव मिला, जिसके पैर बंधे हुए थे. यह भी पढ़ें : Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के दो नामी ‘द्वारका और वसंत वैली स्कूल’ को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी; देखें VIDEO

जांच के बाद पुलिस ने मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया, जिसने दो साल पहले सोनिया से शादी की थी. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा निवासी मुर्मू ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी कुछ युवकों से बात करती थी, जिससे वह परेशान था.