देश की खबरें | कर्नाटक में कोविड-19 के 8,852 नये मामले, 106 और लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 30 अगस्त कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 8,852 नये मामले सामने आये और 106 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक राज्य में 8,852 नये मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 3,35,928 हो गये। वहीं, 106 संक्रमित मरीजों की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 5,589 हो गई।

यह भी पढ़े | Tamil Nadu Extends Lockdown: तमिलनाडु में 30 सितंबर तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, CM पलानीस्वामी ने किया ऐलान.

इस रोग से उबरने पर रविवार को विभिन्न अस्पतालों से 7,101 मरीजों को छुट्टी भी दे दी गई।

रविवार को सामने आये 8,852 मामलों में 2,821 सिर्फ बेंगलुरु से हैं।

यह भी पढ़े | Gujarat Rains: गुजरात में बारिश का कहर, घेला नदी ने दिखाया अपना रौद्र रूप- Video.

स्वास्थ्य विभाग ने अपनी बुलेटिन में कहा कि 30 अगस्त शाम तक राज्य में कोविड-19 के कुल 3,35,928 मामले सामने आ चुके हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि अभी 88,091 मरीज इलाजरत हैं जिनमें 730 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती हैं।

रविवार को जिन 106 मरीजों की मौत हुई उनमें 27 बेंगलुरू शहरी क्षेत्र से हैं।

ज्यादातर मरीज पहले से सांस लेने में परेशानी या इंफ्लुएंजा जैसे रोगों से ग्रसित थे।

बेंगलुरु शहरी जिले में अब तक संक्रमण के कुल 1,27,263 मामले सामने आ चुके हैं।

राज्य में अब तक कुल 28,52,675 नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)