अमरावती, 16 सितंबर आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,835 नए मामले सामने आए , जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,92,760 हो गई। राज्य के पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी में संक्रमण के लगातार ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जबकि बाकी जिलों में नए मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 10,845 मरीज स्वस्थ हुए हैं और जबकि 64 और लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़े | New Parliament Building: भारत का नया संसद भवन, 861.9 करोड़ में बनाएगी टाटा ग्रुप.
राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,92,760 है। वहीं अब तक 4,97,376 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 5,105 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में फिलहाल 90,279 लोगों का इलाज चल रहा है।
पूर्वी गोदावारी जिले में 1,400 मामले सामने आए हैं। यह क्षेत्र सीरो प्रीविलांस अध्ययन में सबसे कम एंटीबॉडी दर वाले स्थानों में से एक है। यहां जनसंख्या में एंटीबॉडी दर मात्र 14.4 फीसदी है। इस अध्ययन से जनसंख्या में वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी की व्यापकता की जांच की जाती है।
यह भी पढ़े | Mumbai: मालवणी में ड्राइवर ने घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर चढ़ाई कार, देखें वायरल वीडियो.
यहां अब तक संक्रमण के 81,064 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 12,036 लोगों का इलाज चल रहा है।
वहीं पड़ोसी पश्चिमी गोदावरी जिले में भी पिछले 24 घंटे में 1,051 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 53,571 हो गई। यहां सीरो सर्विलांस अध्ययन में एंटीबॉडी दर 12.3 फीसदी । जिले में 8,710 मरीजों का इलाज चल रहा है।
पिछले 24 घंटे में चित्तूर में नौ लोगों की मौत हुई। इसके बाद एसपीएस नेल्लोर में सात, गुंटूर और प्रकासम में छह-छह लोगों की मौत हुई। कडपा, कृष्णा, श्रीकाकुलम और पश्चिमी गोदावरी में पांच-पांच लोगों की मौत हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)