देश की खबरें | तेलंगाना में कोविड-19 के 873 नए मामले, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दूसरी लहर के प्रति आगाह किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, 22 नवंबर तेलंगाना में कोविड-19 के 873 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.63 लाख से ज्यादा हो गई। वहीं संक्रमण से चार लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,430 हो गई।

एक आधिकारिक बयान में रविवार को कहा गया कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कुछ राज्यों में संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर अधिकारियों को सभी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े | Night Curfew in Gujarat: गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अहमदाबाद-सूरत, वडोदरा और राजकोट में कल से सख्ती के साथ लागू होगा नाईट कर्फ्यू.

राव ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कहा कि इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए कि अगर राज्य में कोविड-19 की दूसरी लहर आती है तो भी तैयार पूरी रहे।

उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और आत्म-सुरक्षा के दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की।

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, सोनभद्र और मिर्जापुर में इको-टूरिज्म को देंगे बढ़ावा.

एक सरकारी बुलेटिन में 21 नवंबर रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए रविवार को बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 152 नए मामले, इसके बाद मेडचल मलकाजगिरि में 78 और रंगारेड्डी में 71 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं अभी 11,643 मरीजों का उपचार चल रहा है और 21 नवंबर को 41,646 नमूनों की जांच हुई। अब तक कुल 51.34 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।

बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में मृत्यु दर 0.54 फीसदी है जबकि संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 94.03 फीसदी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)