COVID-19: पंजाब में कोविड-19 के 8,068 नये मामले, 180 और मरीजों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

चंडीगढ़, 15 मई : पंजाब (Punjab) कोरोना में शुक्रवार को कोविड-19 (COVID-19) के 8,068 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,83,984 हो गई जबकि 180 और मरीजों की संक्रमण के चलते मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 11,477 हो गई. यह जानकारी एक मेडिकल बुलेटिन से मिली.राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 79,359 हो गई है जो बृहस्पतिवार को 79,950 थी.

बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से ठीक होने के बाद 8,446 रोगियों को छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में अभी तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,93,148 हो गई. बुलेटिन में कहा गया है कि 421 गंभीर मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं जबकि 9,820 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इसके अनुसार राज्य में अब तक 80,72,800 नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं. यह भी पढ़ें : COVID-19: महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी में कम हो रहे कोरोना के केस, मौत के आंकड़े अभी भी भयावह

इस बीच, चंडीगढ़ में कोविड-19 के 650 नये मामले सामने आने से केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले बढ़कर 54,043 हो गए, जबकि आठ और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 617 हो गई. यह जानकारी एक मेडिकल बुलेटिन से मिली. इसके अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 8,158 है.