उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में काम करने वाले 80 लोग कोरोना वायरस से पाए गए पॉजिटिव
कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ: मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 में कार्यरत कम से कम 80 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया,'' मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में काम करने वाले कम से कम 80 लोग संक्रमित पाये गये हैं. हेल्पलाइन में काम करने वालों में संक्रमण का पहला मामला चार पांच दिन पहले सामने आया था.

उन्होंने बताया, ''करीब एक महीने पहले हमने वहां का दौरा किया था और सभी से मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने को कहा गया था । बाद में वहां काम करने वाले लोगों ने हमें फोटो और वीडियो भी भेजे थे जिसमें लोग काम के दौरान मास्क पहने थे. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: CM योगी आदित्यनाथ की उच्च स्तरीय टीम कोरोना महामारी से प्रभावित 11 जिलों का करेगी दौरा

हालांकि अधिकारी ने उस कंपनी पर कोई कार्रवाई करने पर बात करने से इंकार कर दिया जो हेल्पलाइन सेंटर में अपनी सेवायें देती है . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा 1076 की शुरुआत की थी.