देश की खबरें | जींद में असलहा के बल पर पेट्रोल पंप मैनेजर से 8 लाख लूटे

जींद,13 जुलाई हरियाणा के जींद जिले के उचाना के रजवाहा रोड पर सोमवार शाम को गाड़ी सवार पांच युवकों ने असलहा के बल पर पेट्रोल पंप मैनेजर से आठ लाख पांच हजार 800 रुपये की नकदी लूट ली और फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद लूटेरों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया हुआ है।

यह भी पढ़े | नेपाल के PM केपी ओली का विवादित बयान, बोले- असली अयोध्या नेपाल में है, भगवान राम नेपाली हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवानिया स्कूल के निकट नवीन फिलिंग स्टेशन का मैनेजर प्रवीण आठ लाख पांच हजार 800 रुपये की राशि बैग में डाल कर बाइक से रजवाहा रोड से होता हुआ एसबीआई बैंक की तरफ जा रहा था।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद प्रवीण बाइक से नीचे गिर गया।

यह भी पढ़े | नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली का विवादित बयान, बोले भगवान राम नेपाली थे, असली अयोध्या भारत में नहीं बल्कि नेपाल में है : 13 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस ने बताया कि इसके बाद टक्कर मारने वाली कार में सवार पांच युवकों ने उसे उठाया, जब वह दोबारा बाइक पर सवार होने लगा तो एक युवक ने पिस्टल लगा दिया और नकदी से भरा बैग लूट यू टर्न लेकर हाइवे की तरफ फरार हो गए।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)