नेपाल के PM केपी ओली का विवादित बयान, बोले- असली अयोध्या नेपाल में है, भगवान राम नेपाली हैं
नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नेपाल और भारत के बीच पिछले कुछ समय से रिश्तों में खटास आई है. वहीं नेपाल के पीएम लगातार किसी न किसी बहाने भारत पर उंगली उठाने से नहीं चुक रहे हैं. इसी कड़ी में एक फिर नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली का विवादित बयान सामने आया है. नेपाली की मीडिया के अनुसार नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने कहा है कि असली अयोध्या भारत में नहीं बल्कि नेपाल में हैं. और उन्होंने कहा कि श्री राम भारतीय नहीं है बल्कि वे नेपाली हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है. जिसके लिए केपी ओली भारत पर इसका आरोप मढ़ रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले नेपाल ने गुरुवार को दूरदर्शन के अलावा सभी भारतीय निजी चैनलों के प्रसारण पर रोक लगा दी थी. नेपाल ने आरोप लगाया था कि ये चैनल देश की भावनाओं को चोट पहुंचाने वाली खबरें प्रसारित कर रहे हैं. इस कदम के कुछ ही दिन बाद नेपाल ने भारत से यह अनुरोध किया है. इस मामले में भारत ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नही दी थी.

ANI का ट्वीट:- 

नेपाली प्रधानमंत्री के एक सहायक के मुताबिक, नई दिल्ली स्थित नेपाल दूतावास के जरिए विदेश मंत्रालय को शुक्रवार को दी गई राजनयिक टिप्पणी में कहा गया है कि भारतीय मीडिया के एक वर्ग द्वारा प्रसारित की जा रही सामग्री नेपाल और नेपाली नेतृत्व के प्रति फर्जी, आधारहीन और असंवेदनहीन होने के साथ ही अपमानजनक भी है. ( भाषा इनपुट)