अमरावती, 25 जुलाई आंध्रप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,813 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या 88,671 हो गई।
स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि 52 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 925 हो गई।
बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,208 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है। अब तक 43,255 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं 44,431 मरीजों का इलाज चल रहा है।
पूर्वी गोदावरी जिला में पिछले 24 घंटों में 1,324 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 12,391 से अधिक हो गई। वहीं यहां 14 लोगों की मौत हो गई।
वहीं पश्चिमी गोदावरी में संक्रमण के 1,012 नए मामले सामने आए हैं।
बुलेटिन के अनुसार, पिछले सप्ताह तक संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित कुर्नूल जिले में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 10,357 हो गई जिनमें से 4,527 मरीजों का इलाज चल रहा है।
राज्य में संक्रमित होने की दर 5.56 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)