चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई शहर के उपनगरीय इलाके में रहने वाली एक 62 वर्षीय महिला ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुब्बैया शनमुगम (Dr Subbiah Shanmugam) पर परेशान करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि सुब्बैया शनमुगम ने उनके दरवाजे पर पेशाब की और उनके घर के सामने यूज किए गए सर्जिकल मास्क फेंके. जिसके बाद सुब्बैया के खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है.
खबरों के अनुसार चेन्नई की एक हाउजिंग सोसाइटी में अकेले रहने वाली महिला और सुब्बैया शनमुगम के साथ सोसाइटी में ही कथित तौर पर पार्किंग स्लॉट को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद सुब्बैया ने उसके दरवाजे के बाहर पेशाब कर दिया. महिला ने सबूत के तौर पर पुलिस को सीसीटीवी के सबूत भी दिए हैं. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब महिला के भतीजे बालाजी विजयराघवन ने इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. उन्होंने पूरे मुद्दे को सोशल मीडिया पर उछाला और कहा कि पुलिस उनके परिजनों की मदद नहीं कर रही है. जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया. यह भी पढ़े: तीन बच्चों को मौत के घाट उतारने के बाद महिला ने की खुदकुशी की कोशिश, पति की प्रताड़ना से थी परेशान
A lady gets harassed by ABVP's President Subbiah Shanmugam. He is accused of harassing a woman, including urinating outside her house. There is CCTV footage & complainant on record. #ShameOnABVP pic.twitter.com/3n7Zs8CVUm
— The Logical Indian Citizen (@TLICitizen) July 24, 2020
वहीं महिला के आरोपों को एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुब्बैया शनमुगम ने बेबुनियाद और झूठ बताया है. उन्होंने अपने सफाई में कहा कि सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई है. इसके साथ ही उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज शिकायत को गलत बताया है. वहीं एबीवीपी की राष्ट्रीय महासचिव निधि त्रिपाठी ने इस पूरे मामले पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि महिला और सुबैया के परिवार के बीच पार्किंग स्लॉट को लेकर अनबन हुई थी. लेकिन बाद में दोनों परिवारों के बीच आपस में सुलह हो गई थी. लेकिन महिला द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा रहा है वह गलत है. बता दें कि एबीवीपी अध्यक्ष डॉक्टर सुब्बैया शनमुगम इस वक्त किलपॉक मेडिकल कॉलेज और रॉयपेट्टा सरकारी अस्पताल में प्रोफेसर हैं