देश की खबरें | तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 772 नये मामले, सात की मौत

हैदराबाद, सात जुलाई तेलंगाना में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 772 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 6.29 लाख से अधिक पर पहुंच गयी है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है ।

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में महामारी से सात लोगों की मौत हुयी है जिससे मरने वालों की संख्या 3,710 हो गयी है।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या 11,472 है ।

बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में ताजा मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 6,29,054 हो गयी है 748 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ कर 6,13,872 पर पहुंच गयी है।

इस बीच सरकार की ओर से जारी एक अन्य विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रदेश में एक करोड़ से अधिक लोगों को कोविड—19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 18 लाख लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है ।

इस बीच,अस्थायी तौर पर भर्ती नर्सों के एक वर्ग ने आरोप लगाया कि उन्हें बिना किसी कारण हटा दिया गया है और उन्होंने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)