ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 611
कोरोना से जंग (Photo Credits: PTI)

भुवनेश्वर, 14 मई:  ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 73 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 71 पृथक केंद्र में रह रहे थे. राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 611 तक पहुंच गई है. सूचना एवं जन संपर्क विभाग के आंकड़ों के अनुसार गंजाम जिले में संक्रमण के 42 नए मामले, जाजपुर में 17, भद्रक में नौ, खुर्दा में तीन और सुंदरगढ़ में दो नए मामले सामने आए हैं.

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 (Covid-19) के नए मरीजों में से 50 गुजरात के सूरत से लौटे थे. वहीं 20 पश्चिम बंगाल और एक कर्नाटक से लौटा था. वहीं दो व्यक्ति सुंदरगढ़ जिले के संक्रमण की अधिकता वाले क्षेत्र से हैं. राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 465 तक पहुंच गई है. वहीं अब तक 143 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और तीन व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: कोविड-19 के लक्षणों के कारण यात्रा से रोके जाने वाले लोगों को टिकट के पूरे पैसे लौटाए जाएंगे: रेलवे

उन्होंने बताया कि बुधवार को 4,394 नमूनों की जांच हुई. अब तक राज्य में 77,150 नमूनों की जांच हुई है. गंजाम राज्य का सबसे प्रभावित जिला है. यहां संक्रमण के 252 मामले, बालासोर में 90, जाजपुर में 88, खुर्दा में 53, भद्रक में 40, सुंदरगढ़ में 25 और अंगुल में 15 मामले सामने आए हैं.

मयूरभंज और केंद्रपाड़ा जिले में नौ-नौ मामले, जगतसिंहपुर में पांच मामले हैं.

वहीं क्योंझर, पुरी और बौद्ध जिले में संक्रमण के चार मामले और कटक में संक्रमण के तीन मामले हैं.

कालाहांडी, झारसुगुडा और बोलांगीर जिले में दो-दो मामले तथा नयागढ़, कोरापुट, ढेंकनाल और देवगढ़ में एक-एक मामले हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)