देश की खबरें | गोवा में कोविड-19 के 70 नए मरीज सामने आए, आंकड़ा 1,198 पहुंचा

पणजी, 28 जून गोवा में रविवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 70 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,198 हो गई है। इसके अलावा रविवार को 58 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 717 रह गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार को 2,166 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 70 लोग संक्रमित पाए गए जबकि 1,693 लोग संक्रमित नहीं मिले। 403 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

यह भी पढ़े | दिल्ली में जुलाई तक होंगे कोरोना के 5.5 लाख मामले? गृह मंत्री अमित शाह की खरी-खरी के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा- चीजें स्थिर हो रही हैं.

राज्य में कोविड-19 के सबसे अधिक 258 मामले वास्को के मैंगोर हिल से सामने आए हैं जबकि 235 अन्य रोगियों का भी इस इलाके से कोई न कोई संपर्क है।

मैंगोर हिल के लोगों ने रविवार को इलाके में प्रतिबंध हटाने के लिए विरोध-प्रदर्शन किए और भोजन और अन्य सेवाएं नहीं मिलने की शिकायत की।

यह भी पढ़े | रामपुर: तिलक कॉलोनी एरिया में लगी भीषण आग, घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद : 28 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

गोवा में कोविड-19 से जुड़े आंकड़े इस प्रकार हैं:

संक्रमितों की संख्या: 1198, नए मामले: 70, मौत:3, अस्तपाल से छुट्टी पाने वालों की संख्या: 478, अब भी संक्रमित लोग: 717, अब तक नमूनों की जांच की गई: 62,945।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)