तिरुवनंतपुरम, तीन नवंबर केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 6,862 नए मामले सामने आए जबकि 8,802 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए। नए संक्रमितों में 73 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 26 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,559 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि 3,64,745 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं, जबकि कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4,40,131 हैं।
वर्तमान में कुल 84,713 लोगों का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े | MP By-Election 2020: उपचुनाव में बंपर वोटिंग के बाद सीएम शिवराज का दावा, कहा- हमारी जीत भी होगी बंपर.
त्रिशूर में कोविड-19 के सर्वाधिक 856, एर्णाकुल में 850, कोझिकोड में 842 और अलप्पुझा में 760 नए मामले सामने आए।
नए मरीजों में 73 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY