नयी दिल्ली, 15 मई: दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 6,430 नए मामले आए और 337 लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर गिरकर 11.32 प्रतिशत पर आ गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि संक्रमण के मामलों में लगातार कमी हो रही है. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 10,000 से कम मामले आए. हालांकि, एक दिन पहले 56,811 नमूनों की ही जांच की गयी, जिसके कारण शनिवार को कम मामले आए. भ्रम में न पड़ें, जो COVID वैक्सीन उपलब्ध हो उसे जल्द से जल्द लगवाएं.
नए स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के 6430 मामले आने से कुल मामलों की संख्या 13,87,411 हो गयी है तथा 337 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 21,244 हो गयी है. संक्रमण से 12 लाख से ज्यादा लोग उबर चुके हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में 10 अप्रैल के बाद सबसे कम शुक्रवार को 8,506 नए मामले आए थे. चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण महामारी की दूसरी लहर के बीच संक्रमण के मामलों में कमी आयी है.
इससे पहले केजरीवाल ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,500 नए मामले आए और संक्रमण दर गिरकर 11 प्रतिशत रह गई.’’ केजरीवाल ने कहा कि संक्रमण के रोज आने वाले मामलों में कमी आयी है लेकिन दिल्ली सरकार कोई ढिलाई नहीं बरतेगी और कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए प्रयास करती रहेगी.
बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 66,295 रह गयी है जबकि एक दिन पहले 71,794 मरीज थे. गृह पृथक-वास में 42,484 लोग हैं. वहीं शुक्रवार को 45,099 लोग पृथक-वास में थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)