पटना, 2 दिसंबर बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 6 और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बुधवार को 1274 पहुंच गयी जबकि इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,36,778 हो गयी है ।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में दो तथा बांका, किशनगंज, नवादा एवं वैशाली में जिले में एक—एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या बुधवार को बढकर 1274 हो गयी ।
यह भी पढ़े | भारत सरकार ने विकिपीडिया को जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा दिखाने वाले लिंक को हटाने का दिया आदेश.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 680 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अबतक 2,36,778 पहुंच गयी है।
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,26,606 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 636 मरीज ठीक हुए ।
राज्य में अबतक 1,47,94,415 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,30,001 मरीज ठीक हुए हैं।
बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के उपचाराधीन मामले 5502 है और कोरोना मरीजोंके ठीक होने का प्रतिशत 97.14 है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)