भारत सरकार ने विकिपीडिया को जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा दिखाने वाले लिंक को हटाने का दिया आदेश
सरकार ने विकिपीडिया को दिए निर्देश (Photo: ANI)

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) ने विकिपीडिया (Wikipedia) को उसके प्लेटफॉर्म से जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) का गलत नक्शा दिखाने वाले लिंक को हटाने का आदेश दिया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69A का हवाला देते हुए विकिपीडिया को आदेश जारी किया है और अपने प्लेटफॉर्म से उस लिंक को हटाने को कहा है, जिसमें जम्मू और कश्मीर का गलत नक्शा दिखाया गया है.

बता दें कि एक ट्विटर यूजर छत्रसाल सिंह ने भारत-भूटान रिलेशनशिप पर विकिपीडिया पेज को हाईलाईट किया था, जहां मानचित्र में गलत तरीके से जम्मू कश्मीर की सीमा को दर्शाया गया था. इस पर संज्ञान लेते हुए, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने 27 नवंबर को विकिपीडिया को पृष्ठ को हटाने का निर्देश देते हुए एक आदेश जारी किया क्योंकि यह भारत की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का उल्लंघन है. सांबा में भारतीय सैनिकों को मिली सुरंग, इसके जरिए पाकिस्तान से आतंकी करते थे भारत में घुसपैठ.

ANI अपडेट:

न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, अगर विकीपीडिया सरकार के इस आदेश का पालन नहीं करती है तो सरकार उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है. इसमें वेबसाइट पर प्रतिबंध भी शामिल है. अभी तक, विकिपीडिया ने नक्शे को सही नहीं किया है.

इससे पहले पिछले महीने केंद्र सरकार ने ट्विटर को भी नोटिस जारी किया था. ट्विटर ने लेह को चीन के हिस्से के रूप में दिखाया था. जिसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव ने ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे को इस पर आपत्ति जताते हुए एक पत्र लिखा था. इसके बाद ट्विटर ने संसदीय पैनल के सामने लिखित तौर पर माफी मांगी थी.