भुवनेश्वर, सात अक्टूबर ओडिशा में कोविड-19 के 582 नये मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10, 29,994 हो गई। नए मामलों में 83 बच्चे और किशोर हैं। वहीं बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, राज्य में अभी तक संक्रमण से 8,234 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि शून्य से 18 साल आयु वर्ग के शिशुओं/बच्चों/किशोरों में संक्रमण की दर आज 14.26 प्रतिशत है जोकि बुधवार को 13.49 प्रतिशत थी।
संक्रमण के 582 नये मामलों में से 337 पृथकवास केन्द्रों से आए हैं जबकि 245 स्थानीय लोगों के बीच संक्रमण के हैं।
खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 282 नये मामले आए हैं। राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है।
उन्होंने बताया कि पांच जिलों बौद्ध, मल्कानगिरि, नौपाड़ा, रायगड़ा और अंगुल से पिछले 24 घंटों में किसी के संक्रमित होने की सूचना नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)