जयपुर, 26 अप्रैल: राजस्थान में रविवार सुबह कोरोना वायरस (Corona Virus) के 58 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,141 हो गयी. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह (Rohit Kumar Singh) ने बताया कि रविवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 58 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,141 हो गयी.
उन्होंने बताया कि संक्रमण के 58 नए मामलों में से नागौर में 20, जोधपुर में 15, अजमेर में 11, जयपुर में सात, कोटा में तीन, झालावाड—हनुमानगढ़ में एक-एक मरीज पाये गये हैं. राज्य में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 35 हो गयी है. अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे.
यह भी पढ़ें: सीएम पिनराई विजयन ने राज्य की आर्थिक समस्या को लेकर जताई चिंता, कहा- कोरोना से केरल की माली हालत बिगड़ी
राजस्थान में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के अलावा 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन लागू है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.