![Maharashtra COVID-19 Update: महाराष्ट्र मे पिछले 24 घंटे में 544 कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए, चार मरीजों की मौत Maharashtra COVID-19 Update: महाराष्ट्र मे पिछले 24 घंटे में 544 कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए, चार मरीजों की मौत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/06/1-72-380x214.jpg)
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को कोविड-19 (COVID-19) के 544 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,50,140 हो गयी जबकि चार और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,41,353 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र में एक अप्रैल 2020 के बाद से एक दिन में कोविड-19 से मरने वालों की यह सबसे कम संख्या है. Maharashtra COVID-19 Update: महाराष्ट्र मे पिछले 24 घंटे में 902 कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए
अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 515 रोगियों के संक्रमण से ठीक होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,98,015 हो गई है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,093 हो गयी है. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.71 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,77,71,676 नमूनों की कोविड संक्रमण के लिए जांच की गयी है, जिनमें से 87,002 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी है. मुंबई क्षेत्र में संक्रमण के 298 नये मामले सामने आये हैं जबकि पुणे क्षेत्र में 106 नये मामले सामने आये हैं. महाराष्ट्र के 12 जिलों और छह नगर पालिका क्षेत्रों में बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)