COVID-19: दिल्ली में कोरोना के 520 नए मामले, एक मरीज की मौत
कोविड-19 महामारी (Photo Credits: pixabay)

नयी दिल्ली, 19 मई: दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 520 नए मामले सामने आए और संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 2.09 प्रतिशत दर्ज की गई. कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोविड महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,02,180 हो गई, जबकि महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 26,199 पर पहुंच गया. अनाज का वितरण कोविड-19 रोधी टीकों की तरह नहीं होना चाहिए : भारत 

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 24,918 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी. इससे पहले बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 532 नए मरीज मिले थे, जबकि किसी मरीज की इससे मौत नहीं हुई थी तथा संक्रमण दर 2.13 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 393 नए मामले सामने आए थे जबकि दो मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 377 मामले सामने आए थे जबकि एक मरीज की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 3.37 प्रतिशत थी.

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 613 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत थी तथा तीन मरीजों की मृत्यु हुई थी. बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,377 हो गयी है. दिल्ली में कोविड-19 निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या 1,094 है. अस्पतालों में कोविड-19 के 116 मरीज भर्ती हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)