प्रधानमंत्री किसान योजना से कर्नाटक में 52.5 लाख किसानों को लाभ मिला: CM बी एस येदियुरप्पा
मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 9 अगस्त: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री किसान योजना से राज्य के 52.5 लाख किसानों को लाभ मिला है और 1,049 करोड़ रुपये की पहली किश्त उनके खाते में आएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को देश के किसानों के लिए एक लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की.

इसके बाद येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार मानती है कि भारत का भविष्य उसके किसानों के कल्याण में निहित है. प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय का शुक्रिया जिससे कर्नाटक में 52.5 लाख किसानों को लाभ मिला है और 1,049 करोड़ रुपये की पहली किश्त अब उनके खाते में आएगी."

यह भी पढ़ें: Karnataka By-Elections 2019: कांग्रेस की चुनाव आयोग से कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ कार्रवाई की मांग

प्रदेश के कृषि मंत्री बी सी पाटिल ने भी एक लाख करोड़ रुपये के कृषि अवसंरचना कोष की शुरुआत के लिए तथा प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 17,000 करोड़ रुपये जारी करने के लिए कर्नाटक को भी चुनने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया.